हरियाणा के करनाल से अच्छी खबर, लिंगानुपात के आंकड़े 900 पहुंचे

Last Updated 19 Apr 2013 09:24:31 PM IST

हरियाणा में लड़कियों के घटते अनुपात को लेकर चिंतित सरकार के लिए करनाल से राहत भरी खबर है कि वहां लिंगानुपात के आंकड़े 900 तक पहुंच गए है.


करनाल से लिंगानुपात के अच्छे आंकड़े (फाइल फोटो)

करनाल जिले में पिछले साल तक लिंगानुपात 847 था जो अब 900 के करीब पहुंच गया है. इन नतीजों की वजह बेटी बचाव रथ यात्रा को बताया जा रहा है जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने 18 नवंबर 2012 को की थी.

इस रथ यात्रा में 373 पंचायतों के साथ-साथ उपायुक्त और प्रशाननिक अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.

लड़कियों के बढ़ते लिंगनुपात की पुष्टि जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी की है. उसका मानना है कि अगर इसी रफ्तार से ये वृद्धि जारी रही थी जल्द ही करनाल जिले में लिंगनुपात बराबर हो जाएगा.

इन आंकड़ों को लेकर हरियाणा की बाल विकास और शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने भी खुशी जाहिर की है. साथ ही उनका कहना है कि भ्रूण हत्या को रोकने के साथ-साथ समाज में सभी महिलाओं को मान सम्मान देना भी जरूरी है.

हरियाणा प्रदेश में लड़कियों की संख्या का गिरता स्तर काफी समय से चुनौतीपूर्ण रहा है. ऐसे में करनाल में लिंगनुपात के ताजा आंकड़ों ने प्रदेश के बाकी जिलों के लिए अच्छा उदाहरण पेश किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment