झारखंड के दुमका-रामपुरहाट रेल मार्ग पर ट्रेन से कटकर तीन नाबालिग की मौत

Last Updated 21 May 2022 02:24:51 PM IST

दुमका-रामपुरहाट रेल मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया के पास दो लड़के और एक लड़की की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. तीनों नाबालिग बताये जा रहे हैं।


 झारखंड के दुमका जिले के बरमसिया में रेलवे ट्रैक पर दो स्कूली छात्रों और एक छात्रा के शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। आशंका जतायी जा रही है कि तीनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह हादसा है आत्महत्या, इस बारे में जांच की जा रही है। बताया गया कि शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने बरमसिया रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर तीन बच्चों के शव देखे तो इसकी सूचना पुलिस और आस-पास के गांवों के लोगों को दी गयी। इनकी पहचान शहरजोरी गांव निवासी 11वीं के छात्र अजय हेंब्रम, 8वीं के छात्र साइमन मरांडी और दुगार्पुर गांव की पांचवीं की छात्रा एलबीना मुर्मू के रूप में हुई है। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कुछ लोगों का कहना है कि चार-पांच छात्र-छात्राएं शुक्रवार शाम को रेलवे ट्रैक के पास घूमते देखे गये थे। उसी समूह में ये तीनों भी थे। बाकी छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी मिलने से घटना के बारे में पता चल सकता है।

बताया जा रहा है कि तीनों के शव जिन परिस्थितियों में मिले हैं, उसे देखते हुए यह खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं। रेल पुलिस भी घटना की वजहों पर तफ्तीश कर रही है।

आईएएनएस
दुमका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment