झारखंड: चतरा में मिली पुलिस को बड़ी सफलता, 5 नक्सली गिरफ्तार

Last Updated 12 May 2020 09:38:32 AM IST

झारखंड में चतरा जिले की इटखोरी थाना पुलिस ने सोमवार को जिले में प्रतिबंधित तृतीस सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) को बड़ा झटका देते हुए गुप्त सूचना के आधार पर उसके कट्टर नक्सली बीरेंद्र उर्फ कामेश्वर उर्फ रंजीत राणा समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।


(प्रतीकात्मक फोटो)

पुलिस अधीक्षक रिषभ झा ने कहा कि पुलिस ने इन पांच कट्टर नक्सलियों को गिरफ्तार कर तृतीय सम्मेल प्रस्तुति कमेटी नक्सली संगठन की कमर तोड़कर रख दी है।

इटखोरी थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में झा ने कहा कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल, एक मराठी बंदूक, एक खोखा, दर्जनों वर्दी, नक्सली पर्चा, विभिन्न कंपनियों के 19 मोबाइल फोन समेत बिना नम्बर की टेम्पो गाड़ी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ चतरा, हजारीबाग, लातेहार व पलामू जिले के विभिन्न थानों में नक्सलवाद, फिरौती, रंगदारी, मारपीट, चोरी, लूट व शस्त्र कानून के कई मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलों में पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी।
 

भाषा
चतरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment