राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रांची में रवीन्द्र भवन और हज हाउस की आधारशिला रखेंगे

Last Updated 02 Apr 2017 12:06:51 PM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी तीन दिन की यात्रा के दूसरे चरण में शनिवार शाम रांची पहुंचे जहां राज्यपाल द्रौपदी मुमरू, मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने उनका स्वागत किया.


(फाइल फोटो)

राष्ट्रपति रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह रांची के जयपाल स्टेडियम परिसर में बनने वाले रवीन्द्र भवन और कडरू क्षेत्र में बनने वाले हज हाउस का शिलान्यास करेंगे.    

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को शिलान्यास के बाद में राष्ट्रपति देवघर के लिए रवाना हो जायेंगे जहां वह 44 किलोमीटर की देवघर-बासुकीनाथ सौर उर्जा सड़क मार्ग परियोजना का उद्घाटन करेंगे.     

देवघर में राष्ट्रपति साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क्‍स आफ इंडिया के केन्द्र, इम्प्लाइज स्टेट इंश्योरेंस कापरेरेशन के अस्पताल एवं केन्द्र सरकार की ओर से स्थापित होने वाले ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखेंगे.    

राष्ट्रपति 35 प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्रों की आधारशिला भी रखने के साथ लोगों को संबोधित करेंगे.    

उनके साथ देवघर के कार्यक्रम में राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के अलावा केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी, केन्द्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पीपी चौधरी भी उपस्थित रहेंगे.    

तीन अप्रैल को राष्ट्रपति विक्रमशिला विविद्यालय स्मारक एवं संग्रहालय जायेंगे. इससे पूर्व राष्ट्रपति कोलकाता में भारतीय प्रबंध शास्त्र संस्थान के 52वें दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment