डांगरापहाड़ इलाके से माओवादियों के हथियार बरामद

Last Updated 31 Jan 2017 05:48:16 PM IST

झारखंड में घाटशिला उपसंभाग के डांगरापहाड़ स्थित उग्रवादियों के एक गढ़ से पुलिस ने सुरक्षा बलों से लूटे गए दो राइफलों सहित माओवादियों द्वारा रखे गए हथियार एवं गोलाबारूद मंगलवार को बरामद किया


(फाइल फोटो)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप टी. मैथ्यू ने मंगलवार को कहा कि तीन जनवरी को गिरफ्तार कट्टरपंथी नक्सली सोनाली टुडु की निशानदेही पर जिला सशस्त्र पुलिस और सीआरपीएफ ने सोमवार को खोज अभियान शुरू किया. उसी दौरान माओवादियों द्वारा रखे हुए हथियार बरामद हुए.
   
झारखंड में संवाददाता सम्मेलन के दौरान सीआरपीएफ की 193वीं बटालियन के कमांडेंट एसके उपाध्याय और अवर पुलिस अधीक्षक :अभियान: प्रणव आनंद झा की मौजूदगी में मैथ्यू ने कहा कि सोनाली ने हथियार छुपाने के छह-सात ठिकानों का पता बताया था.


   
उसी आधार पर चलाए गए खोज अभियान के दौरान संयुक्त बल को एक एसएलआर, एक 303 राइफल :दोनों सुरक्षा बलों से लूटे गुए थे:, एक मस्कट रेग्यूलर राइफल, 50 गोलियां, इलेक्ट्रॉनिक सामान, आईईडी बनाने के लिए विस्फोटक, माओवादी झंडे और साहित्य, मल्टी-सर्किट मीटर, वर्दी तथा रोजाना इस्तेमाल की चीजें मिली हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment