उग्रवादियों के खिलाफ लड़ने वाले CRPF के 4 जवान पदकों से सम्मानित
Last Updated 26 Jan 2017 11:37:54 AM IST
बोकारो जिले में वामपंथी उग्रवादियों के खिलाफ लड़ाई में बहादुरी के साथ प्रयास करने के लिए वहां तैनात 26वीं बटालियन के चार सीआरपीएफ जवानों को पदक विजेताओं में शामिल किया गया है.
![]() (फाइल फोटो) |
सीआरपीएफ की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अनिल कुमार सिंह (अधिकारी) और कांस्टेबलों मनोज बिसोयी, सुरेश महतो एवं प्रमोद कुमार पदक विजेता हैं.
इन जवानों ने पिछले साल छह फरवरी को जिले की झुमरा पहाड़ियों में माओवादियों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में एक विद्रोही को मार गिराया था और एक महिला माओवादी को हथियारों एवं गोला बारूद के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया था.
| Tweet![]() |