झारखंड पुलिस प्रमुख के समक्ष नौ नक्सलियों ने समर्पण किया

Last Updated 17 Oct 2016 03:01:27 PM IST

झारखंड पुलिस प्रमुख के समक्ष नौ नक्सलियों ने सोमवार को समर्पण कर दिया.


9 नक्सलियों का समर्पण(फाइल फोटो)

इनमें दो नक्सली हथियारों के साथ थे. सभी प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) से हैं. सभी ने पुलिस महानिदेशक डी.के. पांडेय के समक्ष पुलिस मुख्यालय में समर्पण किया.

इन नौ नक्सलवादियों में पीएलएफआई का एक क्षेत्रीय कमांडर लाल बिहारी सिंह भी शामिल है.

समर्पण करने वाले नक्सलियों को झारखंड सरकार की समर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार नकदी और अन्य सुविधाएं दी जाएंगीं.

हाल के सालों में 100 से ज्यादा नक्सलियों ने झारखंड में समर्पण किया है. राज्य के 24 जिलों में से 18 में नक्सलवादी सक्रिय हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment