झारखंड में माओवादियों ने उड़ाई रेल की पटरी

Last Updated 11 Oct 2016 09:27:11 AM IST

माओवादियों ने झारखंड के बोकारो जिले के झुमरा पहाड़ियों और लुगु पहाड़ी के बीच रेल पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया जिससे ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं.


(फाइल फोटो)

बोकारो के पुलिस अधीक्षक वाई. एस. रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि माओवादियों ने कल देर रात पटरी उड़ा दी.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार रात जोगेश्वर बिहार और तिलैया स्टेशनों के बीच हुई, जो रांची से करीब 140 किलोमीटर दूर है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और जिला बल और सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद से जहां सर्च अभियान पुलिस ने चला रखा है.

वहीं, पटरी बनाने का काम भी युद्धस्तर पर जारी है. ट्रैक को उड़ाने से गोमो चौपन पैंसेजर ट्रेन को गोमो में और बरकाकाना आसनसोल पैसंजर ट्रेन को बरकाकाना में रोका गया है.

बताते चले कि 6 अक्टूबर को भी नक्सलियों ने डुमरी बिहार में रेल पटरी को उड़ाया था और फिर इंजन में आग लगा दी थी. झारखंड के 24 में से 18 जिलों में नक्सली सक्रिय हैं.

रेलवे सूत्रों ने बताया कि मरम्मत का काम जारी है.

 

समय लाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment