झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा पंडाल में भयानक आग

Last Updated 07 Oct 2016 01:24:54 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड इलाके में शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे उद्घाटन से ठीक पहले दुर्गा पूजा के एक विशाल पंडाल में आग लग गयी.


(फाइल फो़टो)

आग लगने के कारण पंडाल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े नौ बजे रातू रोड के आर आर स्पोर्टिंग क्लब के विशाल दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गयी जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है और समय रहते स्थानीय लोगों और अग्निशमन दल ने मिलकर आग पर काबू पा लिया.

आग के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है लेकिन आग शार्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका है.

रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर के साथ बने इस पंडाल को लगभग पैंतीस लाख रुपये में नेपाल में पिछले वर्ष आये भूकंप की थीम पर तैयार किया गया था.

सत्तर फुट उंचे और चालीस फुट चौड़े इस पंडाल में नेपाल के भूकंप में नष्ट हुए बड़े भवनों और वहां किये गये राहत कायरें को विस्तार से चित्रित्र किया गया था. पंडाल का आज दोपहर बाद उद्घाटन किया जाने वाला था.





 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment