झारखंड के अस्पताल में प्लेट नहीं, मरीज़ को फर्श पर परोसा खाना

Last Updated 23 Sep 2016 12:43:38 PM IST

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल RIMS में मरीजों के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किए जाने का मामला सामने आया है. जिसमें अस्पताल के एक मरीज़ को फर्श से खाना खाते देखा गया.


अस्पताल में मरीज को फर्श पर खाना परोसा

बुधवार को आर्थो वार्ड के कॉरिडोर में एक लावारिस महिला मरीज पलमति देवी को किचन स्टाफ ने फर्श पर ही खाना परोस दिया. खींची गई तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि मरीज़ पालमती देवी के हाथों पर पट्टियां बंधी हैं, और वह अपना भोजन, यानी दाल, चावल और सब्ज़ियां खा रही हैं, जिन्हें वॉर्डब्वॉय ने फर्श पर परोसा था.

अस्पताल के ऑर्थोपेडिक वॉर्ड में दाखिल पालमती देवी के पास अपनी प्लेट नहीं थी, इसलिए उन्होंने प्लेट मांगी थी, लेकिन अस्पताल के रसोईकर्मियों ने उन्हें बेहद रूखे ढंग से यह कहकर चलता कर दिया कि उनके पास कोई प्लेट नहीं है.

गौरतलब है कि इस अस्पताल का सालाना बजट 300 करोड़ रुपये है. अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

समय लाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment