कांग्रेस ने देशहित में जीएसटी का समर्थन किया है : सुखदेव भगत

Last Updated 18 Aug 2016 09:22:27 AM IST

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि उनकी पार्टी ने देशहित में वस्तु एवं सेवा कर संशोधन विधेयक को सर्वसम्मति से पारित करवाने में मदद की है, लेकिन अब सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस कर की सीमा 18 प्रतिशत के नीचे ही रखे।


(फाइल फोटो)

झारखंड विधानसभा में बुधवार को जीएसटी पर बहस के दौरान कांग्रेस का पक्ष रखते हुए सुखदेव भगत ने यह बात कही।

भगत ने कहा कि देशहित में उनकी पार्टी जीएसटी को सर्वसम्मति से पारित करवा रही है। उन्होंने अपील भी की कि अब केन्द्र सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए यह सुनिश्चित करे कि जनता पर 18 प्रतिशत से अधिक जीएसटी न लागू हो।


उन्होंने कहा कि विकसित देशों में जर्मनी में सबसे अधिक 19 प्रतिशत जीएसटी लागू है लिहाजा भारत में भी इसी परंपरा को लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार ने जीएसटी की दर कम रखी तो वास्तव में इस कानून का देश और समाज को लाभ होगा
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment