झारखंड : पुलिस दल को उड़ाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम

Last Updated 10 Aug 2016 10:50:58 AM IST

पलामू पुलिस ने नक्सल प्रभावित काला पहाड़-महुदंड मार्ग से पांच किलोग्राम अति विस्फोटक सामग्री बरामद की.


फाइल फोटो

झारखंड में पलामू पुलिस ने मंगलवार को छत्तरपुर थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित काला पहाड़-महुदंड मार्ग से पांच किलोग्राम अति विस्फोटक सामग्री बरामद की.
       
पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने डाल्टनगंज में बताया कि छत्तरपुर के अनुमण्डल पुलिस अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम छत्तरपुर थाना क्षेत्र के काला पहाड़-महुदंड क्षेत्र में अभियान चला रही थी.

इसी दौरान यह विस्फोटक बरामद हुआ. बरामद बम आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है.
       

ऐसी रिपोर्ट हैं कि पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने इस मिट्टी की सड़क पर विस्फोटक दबाकर रखा था. पुलिस ने हालांकि अपनी सतर्कता और सक्रियता से नक्सलियों की मंशा पर पानी फेर दिया.

जिस जगह पर विस्फोटक बरामद किया गया है,वह खतरनाक क्षेा माना जाता है. कुछ समय पहले इसी इलाके में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से विस्फोट कर पुलिस जीप उड़ा दी थी.
 

इस घटना में छह पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. आईईडी बरामद होने के बाद पुलिस ने इस क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment