संथाल को झामुमो मुक्त बनायेंगे -मुख्यमंत्री

Last Updated 21 Jun 2016 11:45:37 AM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को दुमका में कहा कि उनकी पार्टी राज्य के संथाल परगना को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) मुक्त बनायेगी.


झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (फाइल फोटो)

दुमका में भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, ‘भाजपा ने तय किया है कि वह झारखंड के संथाल परगना को भी झामुमो मुक्त बनायेगी.’
   
दास ने कहा कि झारखंड में उनकी सरकार तेजी से विकास कायरें’ में लगी हुई है और 2019 तक राज्य को देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर दिया जायेगा.
   
उन्होंने कहा कि अनेक पार्टियों ने राज्य में केवल परिवारवाद और व्यक्तिवाद की राजनीति की है और अब भाजपा उसे समाप्त करने की ओर अग्रसर है. दास ने कहा कि दो दिवसीय भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया है.
   
उन्होंने झामुमो की ओर संकेत करते हुए कहा कि वह सिर्फ एक परिवार और उसके सदस्यों की पार्टी बनकर रह गयी है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment