मुख्यमंत्री का निर्देश, पुलिस रंगदारी मांगने वाले टीपीसी उग्रवादियों को तत्काल करे गिरफ्तार

Last Updated 01 Jun 2016 10:45:17 AM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में चतरा पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि रंगदारी मांगने वाले कथित रूप से तृतीय प्रस्तुति कमिटी के उग्रवादियों की तत्काल गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजें.


झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (फाइल फोटो)

चतरा से यहां मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम में रहम की भीख मांगने आये उमेश सिंह की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने वहां के पुलिस अधीक्षक एके झा को यह निर्देश दिये.

मंगलवार को मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में आये उमेश सिंह ने शिकायत की कि टीपीसी के उग्रवादियों ने उनसे रंगदारी मांगी थी और उसने पूरा इंतजाम कर उन्हें तीस हजार रुपये दिये भी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उसे पकड़ कर उसकी पिटाई की और दस हजार रुपये अतिरिक्त मांगे. इसकी शिकायत पुलिस से करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

मुख्यमंत्री ने तत्काल पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई कर दोषी उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया.

उन्होंने इस मामले में कार्रवाई न करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment