झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य सभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगा

Last Updated 28 May 2016 10:51:35 AM IST

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य सभा चुनावों में अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है और उसके लिए कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों से आमसहमति बनाने की घोषणा की है.


फाइल फोटो

झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी 11 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों में अपना उम्मीदवार उतारेगी और उसके लिए विपक्षी दलों में आमसहमति बनाने के लिए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
    
बयासी सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 19 विधायकों के साथ झामुमो मुख्य विपक्षी दल है और विधानसभा में कांग्रेस के छह विधायक हैं.
    
झारखंड के दो राज्य सभा सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई और आवश्यक होने पर मतदान की तिथि 11 जून है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment