झारखंड के मनरेगा मजदूरों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, 5 रुपए लौटाने की पेशकश

Last Updated 02 May 2016 10:51:22 AM IST

झारखंड के मजदूरों ने मनरेगा के तहत मिलने वाली राशि की मामूली बढ़ोतरी के विरोध में पीएम नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर मजदूरी में बढ़ाए गए 5 रुपए लौटाने की पेशकश की है.


(फाइल फोटो)

उन्होंने सरकार के खर्चों को पूरा करने के लिए अपने 5 रुपए वापस लौटाने की पेशकश की थी. पीएम मोदी को लिखे पत्र में झारखंड के लातेहार स्थित मनिका के मनरेगा मजदूरों ने लिखा है, \'हमें लगता है कि इस अतिरिक्त 5 रुपये की हमसे ज्यादा जरूरत आपको है, क्योंकि आपकी सरकार के बहुत सारे खर्च हैं.\'

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने इस साल अप्रैल में कई राज्य में मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी दरों को बढ़ाया है. इसी के तहत पश्चिम बंगाल में 2 रुपए, असम में 3 रुपए तथा झारखंड में 5 रुपए बढ़ाए गए हैं.

बढ़ोतरी के बाद झारखंड में मनरेगा मजदूरी 167 रुपए हो गई है जो पहले 162 रुपए ही थी. एक अग्रेंजी अखबार के मुताबिक मनरेगा मजदूरों ने मजदूर दिवस 1 मई को भी विरोध किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment