झारखंड के भैरवा डैम में पेयजल के लिए जूझते लोग

Last Updated 12 Apr 2016 06:17:09 PM IST

झारखंड के भैरवा डैम में नदी का पानी रोके जाने के बाद चितरपुर व गोला प्रखण्ड के लोगों को पेयजल के लिए जूझना पड़ रहा है.


भैरवा डैम (फाइल फोटो)

भैरवी नदी के सूखने से माँ छिन्न मस्तिका मंदिर आ रहे श्रद्धालुओं को भी स्नान ध्यान करने में भारी कठिनाई उठानी पड़ रही है. नदी का पानी रोके जाने का असर अब देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा स्थित माँ छिन्न मस्तिका मंदिर आ रहे श्रद्धालुओं पर भी पड़ने लगा है. 

भैरवी नदी में पानी नहीं रहने से श्रद्धालुओं को स्नान ध्यान करने में भारी कठिनाई हो रही है. वहीं नदी का पानी सूखने से जगह-जगह बदबू भी फ़ैल रही है.

वहीं नवरात्र पर भैरवी नदी सूखने से लोगों को हो रही परेशानी के बाबत मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने कहा कि इससे नवरात्र फीका सा लग रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment