वैज्ञानिक जेसी बोस : मौत के 80 साल के बाद भेजा एक लाख का बिजली बिल

Last Updated 07 Feb 2016 11:37:18 AM IST

झारखंड के बिजली विभाग ने प्रख्यात वैज्ञानिक जेसी बोस के नाम एक लाख रुपए से ज्यादा का बिजली बिल जारी किया है.


मौत के 80 साल बाद आया बिजली बिल (फाइल फोटो)

धनबाद से मिली जानकारी के अनुसार बोस का 80 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है. बिल चुकता न किए जाने पर उन पर डिफॉल्टर होने का मामला भी चलाने की चेतावनी दी गई है. बिल 1,01,816.12 रुपए का है.

यह बिल सर जेसी बोस मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट साइंस सेंटर के पते पर भेजा है. यह बिल 1970 से वर्ष 2003 के बीच की अवधि का है. बोस का निधन गिरिडीह में 1937 में ही हो गया था.

साइंस सेन्टर के एक पूर्व अधिकारी यूएस उपाध्याय ने बताया कि संस्थान का जब भवन बना था, उस समय सेन्टर के सभी खर्च जैसे पानी-बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, सभी तरह की गतिविधियों पर आने वाले खर्च को बिहार सरकार वहन करती थी.  2000 में अलग राज्य बन जाने के बाद से झारखंड ने किसी भी दायित्व को लेने से इनकार कर दिया और धीरे-धीरे सारी सुविधाएं खत्म हो गईं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment