संडे हो या मंडे आंगनवाड़ी में रोज मिलेंगे अंडे

Last Updated 03 Feb 2016 05:46:58 PM IST

सरकार आंगनबाड़ी व लघु आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह साल तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन अंडा या मौसमी फल देगी़ .


संडे हो या मंडे आंगनवाड़ी में रोज मिलेंगे अंडे

मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया़  पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह योजना फिलहाल रांची, पूर्वी सिंहभूम और दुमका में शुरू की जायेगी़  तीन माह तक इसका परिणाम देखने के बाद इसे पूरे राज्य में लागू किया जायेगा़ 

प्रति बच्चा सप्ताह में 13.50 रुपये खर्च : सरकार केंद्रीयकृत निविदा आमंत्रित कर अंडे की खरीद करेगी़  फल या अंडा देने पर प्रति बच्चा 4.50 रुपये अधिकतम खर्च का अनुमान लगाया गया है़  इस तरह प्रति बच्चे पर सप्ताह में 13.50 रुपये खर्च का आकलन किया गया है.

बच्चों को उबला हुआ अंडा सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिये जायेंगे़  जो बच्चे अंडे नहीं खाते, उन्हें सेव, केला, संतरा जैसे मौसमी फल  दिये जायेंगे.  इन तीनों दिन सत्तू के लड्डू नहीं दिये जायेंगे़.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment