जीरो दबाया, तो गैस सब्सिडी गयी

Last Updated 01 Feb 2016 04:21:39 PM IST

गैस रिफिल की बुकिंग करते समय गलती से जीरो दबते ही वे सब्सिडी योजना से बाहर हो रहे हैं.


जीरो दबाया, तो गैस सब्सिडी गयी

मतलब यह हुआ कि अब उन्हें गैस सब्सिडी नहीं चाहिए. हर दिन गैस एजेंसियों में उपभोक्ता इस परेशानी को लेकर एजेंसी में पहुंच रहे हैं.

ऐसे फंस रहे हैं लोग

जैसे ही लोग गैस बुकिंग के लिए आइवीआरएस के माध्यम से कॉल करते हैं. पहला संदेश यही आता है कि अगर आप गैस सब्सिडी छोड़ना चाहते हैं, तो जीरो दबायें. गैस रिफिल के लिए एक दबायें. कई लोगों से अनजाने में जीरो दब रहा है.

ऐसे करेंगे, तो नहीं होगी गलती

गैस उपभोक्ता आइवीआरएस के अलावा एसएमएस और कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी गैस बुकिंग कर सकते हैं. एसएमएस से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ग्राहक को आइओसी टाइप कर स्पेस देकर अपने शहर के एसटीडी कोड के साथ अपने डिस्ट्रब्यूटर का लैंडलाइन नंबर व उपभोक्ता को कंज्यूमर नंबर लिखना होगा.

इसे 9708024365 पर एसएमएस करना होगा. इसके साथ ही आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जायेगा. बाद में रिफिल सिलिंडर के लिए आइओसी लिख कर इसी नंबर पर एसएमएस करना होगा. आइवीआरएस के माध्यम से जब भी बुकिंग करें, ध्यानपूर्वक संदेश सुनें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment