पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान

Last Updated 28 Nov 2015 03:48:31 PM IST

झारखंड मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लोहरदगा को छोड़कर राज्य के 23 जिलों के 74 प्रखंडों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.


मतदान

कुल 4918761 मतदाताओं में से 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने 15419 मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर कुल 40353 उम्मीदवार के भाग्य को मतपेटी में बंद कर दिया.


                          
राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने यहां बताया कि शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और तीन बजे दिन में शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया.

इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय धटना की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
                 
उन्होंने बताया कि 1269 ग्राम पंचायतो में कुल 40353 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

इस द्वितीय चरण में 15419 वार्ड सदस्य, 1269 मुखिया, 1536 पंचायत समिति के सदस्य और 159 जिला परिषद के सदस्य चुने जायेंगे.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment