झारखंड पर बकाये में से 1200 करोड़ रुपये माफ करेगी डीवीसी

Last Updated 24 Nov 2015 01:41:46 PM IST

दामोदर घाटी निगम ने झारखंड पर अपने बिजली के बकाये में से 1200 करोड़ रुपये माफ करने का निर्णय किया.


झारखंड पर बकाये में से 1200 करोड़ रुपये माफ करेगी डीवीसी (फाइल फोटो)

झारखंड सरकार के एक प्रवक्ता ने रांची में बताया कि नयी दिल्ली में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केन्द्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की जिसमें इस आशय का निर्णय लिया गया.

उन्होंने बताया कि निर्णय के अनुसार डीवीसी झारखंड पर अपनी बकाया राशि का साठ प्रतिशत माफ करेगी जिससे राज्य को सीधे तौर पर लगभग बारह सौ करोड़ रूपए का लाभ होगा. मुख्यमंत्री के साथ झारखंड के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने गोयल से उनके मंत्रालय भवन में मुलाकात की और राज्य के हित के तमाम मसलों पर बातचीत की.

प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार की उदय (उज्जवल डिस्काम एश्योरेंस योजना) योजना में सबसे पहले शामिल होकर झारखंड ने झारखंड विद्युत वितरण कंपनी का रिण और केन्द्रीय प्रतिष्ठान डीवीसी एवं कोल इंडिया की बकाया राशि का भुगतान रिजर्व बैंक आफ इंडिया से रिण लेकर करने का फैसला किया है.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार तिलैया अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट को पुन: चालू करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रि याएं पूरी कर शीघ पुनर्निविदा निकालेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment