झारखंड में पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न

Last Updated 23 Nov 2015 04:00:43 PM IST

झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. पहले चरण में राज्य के सभी 24 जिलों के 78 प्रखंडों में वोट पड़े हैं.


पंचायत चुनाव

यहां के ताजा आंकड़ों के अनुसार 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने अपने अधिकारों का उपयोग कर मतदान किया है.

जानकारी के अनुसार चुनाव में 36,000 से ज्यादा प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से 55,000 सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. फिर भी पूरे राज्य में छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान संपन्न हो गया.

देवघर के मोहनपुर के बूथ संख्‍या 312 में एक वार्ड सदस्‍य प्रत्‍याशी को मतदाताओं में पैसे बांटते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने खुद प्रत्‍याशी को हिरासत में लिया और मोहनपुर थाना भेज दिया.



बताया जा रहा है कि वार्ड प्रत्‍याशी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए बूथ में ही पैसे बांटना शुरू कर दिया.

धनबाद में टुंडी थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 160 में पैसे और साड़ी देकर मतदाताओं को लुभाने का आरोप लगाया गया. वहीं चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथरा मतदान केन्द्र के बाहर मुखिया प्रत्याशी आजाद शेखर सिंह और भोला सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गये. बूथ में पोलिंग एजेंट की जमकर पिटाई कर दी गयी.






 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment