किसान ने की खुदकुशी, शव पीएम के लिए भेजा

Last Updated 22 Nov 2015 04:04:40 PM IST

झारखंड के भालुलता पंचायत में एक किसान अपने खेतों की सूखती हालत देखकर खुदकुशी कर ली. किसाने ने कर्ज लेकर खेती की थी.


खुदकुशी

झारखंड-ओड़िशा सीमावर्ती क्षेत्र के अंर्तगत भालुलता पंचायत में एक किसान अपने खेतों की सूखती हालत देख नहीं पाया और आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर बिश्रा थाना की पुलिस ने पहुंच कर शव को पीएम के लिए भेज दिया.

बताया जाता है कि भालुलता पंचायत निवासी छटन ने अपने ही खेत में एक पेड़ में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.



जानकारी के अनुसार किसाने ने कर्ज लेकर खेती की थी, लेकिन फसल सूख गई. जिस कारण छटन ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आल्फास विलुंग, उप जिलापाल हिमांशु शेखर बेहरा, जिला कृषि पदाधिकारी रविंद्र मंडल, बिश्रा जिप सदस्य सुशिल किड़ो ने छटन के परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

पंचायत के सरपंच चतुर लकड़ा ने पंचायत मद से छटन के परिजनों को 2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है. आपको बता दें कि सितंबर माह की 26 तारीख को भी आनंदपुर प्रखंड निवासी महिला कृषक बुधनी तिर्की ने पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी थी.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment