सड़क हादसे में युवक की मौत, उग्र हुए लोग

Last Updated 11 Nov 2015 01:08:45 PM IST

हंसडीहा में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद उग्र भीड़ ने हंसडीहा थाना पर जमकर पथराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.


सड़क हादसा

रांची के हंसडीहा में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसमें ट्रेलर चालक द्वारा बाइक से गिरे युवक को न देख पाने से उसको रौंदते हुए निकल गया.

घटना के बाद उग्र भीड़ ने हंसडीहा थाना पर हमला बोल दिया. आक्रोशित भीड़ ने थाने में जमकर पथराव कर दिया. इसके साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

जानकारी के अनुसार लोगों ने इंस्पेक्टर राम हांसदा की जीप को भी आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई.



प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हंसडीहा थाना के सामने एक टेलर जब्त कर रखा गया था. इसी टेलर की वजह से बाइक टकरा गई. बाइक से गिरे युवकों पर ट्रक चालक की नजर नहीं पड़ी और वह उन्हें रौंदते हुए भाग निकला.

घटना में मृतक का भाई और एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है.

पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही आरोपी चालक को गिरफ्तार करने छानबीन शुरू कर दी है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment