एनएमडीसी ने झारखंड में इस्पात संयंत्र लगाने के लिये अनुषंगी इकाई गठित की

Last Updated 07 Oct 2015 02:42:39 PM IST

एनएमडीसी ने विशेष उद्देश्यीय कंपनी के जरिये झारखंड में इस्पात संयंत्र के विकास के लिये पूर्ण अनुषंगी कंपनी बनायी है.


फाइल फोटो

देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी ने बुधवार को कहा कि उसने विशेष उद्देश्यीय कंपनी के जरिये झारखंड में इस्पात संयंत्र के विकास के लिये पूर्ण अनुषंगी कंपनी बनायी है.
   
एनएमडीसी लि ने नियामकीय सूचना में कहा, ‘कंपनी ने 24 सितंबर 2015 को झारखंड कोलहान स्टील लि के नाम से पूर्ण अनुषंगी कंपनी बनायी. यह कंपनी झारखंड में विशेष उद्देश्यीय इकाई के जरिये इस्पात संयंत्र लगाने के लिये बनायी गयी है.’
 
एनएमडीसी फिलहाल 3.0 करोड़ टन लौह अयस्क का उत्पादन करती है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 13,500 करोड़ रूपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment