झारखंड में फिर सूखे की आशंका बढ़ी

Last Updated 06 Oct 2015 03:33:10 PM IST

झारखंड में एक बार फिर सूखे की आशंका बढ़ गयी है. अगस्त और सितंबर माह में बारिश ही नहीं हुई़.


झारखंड में फिर सूखे की आशंका (फाइल फोटो)

सितंबर में काफी कम बारिश रिकॉर्ड की गयी. इसका सीधा असर खेतों पर पड़ा है. खेतों में दरारें आ गयी है. कृषि विभाग ने भी क्षति का आकलन शुरू कर दिया है. प्रारंभिक आकलन में करीब 25 से 30 फीसदी फसल को नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.
 
सितंबर माह में राज्य में सामान्य बारिश 235  मिमी होनी चाहिए थी. 30 सितंबर तक मात्र 79 मिमी ही बारिश हुई.

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार रांची और आसपास में मॉनसून में अब तक इतनी कम  बारिश नहीं हुई थी. रांची और आसपास में जून से सितंबर तक औसतन 622 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी. सबसे कम बारिश गढ़वा जिले में रिकॉर्ड की गयी है़  यहां 34 मिमी बारिश ही रिकॉर्ड की गयी है.

बोकारो जिले में सितंबर में मात्र 36 मिमी बारिश हुई़  पलामू और बोकारो में 41 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. राज्य में फसलों की सबसे खराब स्थिति पलामू प्रमंडल में है.  पलामू, गढ़वा और लातेहार में धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है. 

मौसम  विज्ञान और कृषि विभाग के अनुसार, राज्य की औसत बारिश 1400 मिमी  के आसपास है. राज्य में सबसे अधिक  बारिश रांची प्रमंडल (1100 मिमी) में होती है.  पिछले 15 साल में मात्र दो बार 1400 मिमी से अधिक बारिश हुई है. 2006 में  1600 से अधिक और 2011 में 2100 मिमी से अधिक बारिश हुई थी. पिछले चार साल से जून से  सितंबर माह तक औसत बारिश एक हजार मिमी से नीचे हो रही हैं. 1969 में रांची  में 698 मिमी बारिश हुई थी. इस बार मात्र 622 मिमी बारिश जून से सितंबर माह तक हुई है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment