कोयला घोटाला मामले में मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली

Last Updated 21 Sep 2015 06:01:01 PM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कोल घोटला मामले के आरोपी मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है.


कोयला घोटाला मामले में कोड़ा को राहत नहीं (फाइल फोटो)

कोल घोटाला मामले से अपने खिलाफ एफआईआर रद करने की मांग को लेकर कोड़ा की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.

उन्होंने कोर्ट से यह गुजारिश की थी कि इस घोटाले से संबंधित केस को स्पेशल सीबीआई कोर्ट के हवाले किया जाये. लेकिन कोर्ट ने कोड़ा की अर्जी को खारिज कर दिया है.

वहीं कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में पूर्व कोयला राज्य मंत्री डीएन राव मधु कोड़ा के पक्ष में सामने आये हैं और उन्होंने इस बात का समर्थन किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समन भेजा जाये.

वहीं नवीन जिंदल ने कहा है कि वे ना तो मधु कोड़ा की उस याचिका का समर्थन करते हैं और ना ही विरोध जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को समन किये जाने का अनुरोध किया है.

गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष अदालत में चल रही है. कोयला घोटले में फंसे मधु कोड़ा ने अपना नाम वापस कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment