CM रघुवर दास ने डीवीसी से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली मांगी

Last Updated 20 Aug 2015 06:14:48 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डीवीसी द्वारा उसके कमांड एरिया में घरेलू उपभोक्ताओं को भी बिजली आपूर्ति करने की मांग केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से की है.


डीवीसी से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली मांगी (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली में उन्होंने श्री गोयल के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा और स्थानिक आयुक्त डीके तिवारी उपस्थित थे.    

मुख्यमंत्री ने कहा कि डीवीसी अपने कमांड एरिया में न केवल बिजली की आपूर्ति करे, बल्कि विद्युत नेटवर्क बिछाने में भी सहयोग करे. केंद्रीय मंत्री ने इस मुद्दे पर डीवीसी और झारखंड ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियों की एक टीम बना कर अध्ययन कराने की बात कही.

गुरुवार को होने वाली बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा होगी. सीएम ने राज्य में बिजली वितरण नेटवर्क सुधारने में 10 हजार करोड़ रुपये के खर्च की जरूरत बतायी.

उन्होंने कहा कि 2019 तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की योजना है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से वितरण नेटवर्क सुधारने में सहयोग की मांग की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वितरण नेटवर्क सुधारने में केंद्र झारखंड की पूरी सहायता करेगा. गुरुवार को डीवीसी व एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ गोयल और सीएम की बैठक होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment