आईपीएस ने वॉट्सएप के जरिए लापता लड़की को ढूंढ लिया

Last Updated 10 Jul 2015 04:45:16 PM IST

झारखंड में एक आईपीएस ऑफिसर ने वॉट्सएप के जरिए एक घंटे में अंदर लापता लड़की को ढूंढ निकाला और उसके परिजनों को सौंप दिया.


वॉट्सएप

तकनीक की मदद से झारखंड के आईपीएस अफसर ने एक लड़की लापता होने के महज एक घंटे में ही अपने-माता पिता से मिलवा दिया. वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर इंद्रजीत महाता ने वॉट्सएप की मदद से सराएकेला इलाके से लापता हुई बच्ची को ढूंढ निकाला.

महाता को 31 मार्च को रात 8 बजे सूचना मिली कि सराएकेला से एक लड़की लापता हुई है. उन्होंने लड़की के मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक किया तो वह अंतिम बार रेलवे स्टेशन के पास टै्रक हुआ. इसके बाद महाता की ओर से छह माह पहले बनाया गया वॉट्सएप ग्रुप काम आया.

महाता ने बताया कि उन्होंने वॉट्सएप पर लड़की तस्वीर भेजी. उनके इस वॉट्सएप ग्रुप में बिहार और झारखंड के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जुड़े हुए हैं.
इसके बाद विभिन्न रेलवे स्टेशन्स और वहां से निकली तमाम ट्रेनों में जांच शुरू की गई. जीआरपी अधिकारियों की टीम ने एक घंटे के भीतर ही लड़की को धनबाद रेलवे स्टेशन पर सुवर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन में से ढूंढ निकाला.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले चार से पांच महीनों में वॉट्सएप के जरिए ही सात से आठ बच्चों को ढूंढा जा चुका है.

महाता ने बताया कि वॉट्सएप ग्रुप से हमें जानकारियां बांटने में मदद मिलती है. इससे समय भी बचता है, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सकती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment