नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों की झारखंड में बैठक

Last Updated 27 Jun 2015 11:42:17 PM IST

नक्सल प्रभावित पश्चिम सिंहभूम जिले के जिला मुख्यालय चाईबासा में शनिवार को झारखंड और ओडिशा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई.


नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों की बैठक (फाइल फोटो)

बैठक में डीआईजी (कोल्हन) आर के धन, डीआईजी (सीआरपीएफ) अशोक सान्याल, पूर्व और पश्चिम सिंहभूम तथा झारखंड के सरायकेला-खरसांवा और सिमडेगा जिलों के पुलिस अधीक्षक, ओडिशा के क्योंझर और मयूरभंज जिलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के साथ सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियन के कमांडेंट शामिल हुए.
   
धन ने कहा कि नक्सलवाद और अंतरराज्यीय आपराधिक गतिविधियों की समस्या का समाधान निकालने के लिए पड़ोसी राज्यों में एक साथ नक्सल विरोधी अभियान तेज करने का फैसला किया गया है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment