यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा देश : अनंत कुमार

Last Updated 27 May 2015 04:17:57 PM IST

अनंत कुमार ने जमशेदपुर में कहा कि आने वाले वक्त में देश यूरिया और उर्वरक क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा.


अनंत कुमार (फाइल)

केंद्रीय रासायनिक और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि देश अगले चार साल में यूरिया और उर्वरक क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा और हमारी दुनिया में इस्पात का प्रमुख केंद्र बनने पर नजर है.
    
उन्होंने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत यूरिया क्षेत्र में मौजूदा आयात निर्भर देश की जगह निर्यात केंद्रित देश बन जाएगा. नरेंद्र मोदी सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर जनकल्याण पर्व में हिस्सा लेने के लिए वह यहां आए थे.
    
सफलताओं का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंदरी :झारखंड: और बरौनी :बिहार: सहित देश में बंद सभी यूरिया और उर्वरक संयंत्रों को फिर से खोलने के लिए कदम उठाया है.
    
उन्होंने कहा कि हमारा देश में 70 लाख मीट्रिक टन यूरिया उत्पादन का लक्ष्य है और असम, तेलंगाना, ओडिशा तथा देश के अन्य हिस्सों में संयंत्र खोलने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.’’
    
नयी यूरिया नीति के मुताबिक सरकार ने तय किया है कि अगले चार साल के दौरान यूरिया की कीमत नहीं बढ़ायी जाएगी.
    
मंत्री ने कहा कि सरकार ने अगले दस साल में 20 करोड़ टन और स्टील उत्पादन का लक्ष्य तय किया है. अभी 10 करोड़ टन का उत्पादन होता है.
    
उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का स्टील केंद्र बनाने का हमारा लक्ष्य है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment