स्वच्छता अभियान में धन लगाए कापरेरेट: रघुवर दास

Last Updated 10 May 2015 05:07:52 PM IST

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि स्वच्छता अभियान और कौशल विकास में कापरेरेट सीएसआर का धन लगाएं.


मुख्यमंत्री रघुवर दास (फाइल)

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां निगमित क्षेत्र (कापरेरेट) से कहा कि निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत शुद्ध लाभ का दो प्रतिशत धन राज्य में प्रधानमंत्री की ओर से आरंभ राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन और ‘मेक इन इंडिया’ के लिए कौशल विकास के कायरें में अधिकाधिक लगायें.
    
झारखंड में मुख्यमंत्री की पहल पर गठित सीएसआर परिषद् की अधिशासी समिति की आज यहां आयोजित प्रथम बैठक में मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं.
    
एक अनुमान के अनुसार झारखंड में कापरेरेट क्षेत्र की कंपनियों का वर्ष 2015-16 का सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन का बजट लगभग चार सौ करोड़ रुपये का होगा और यदि इसका सही उपयोग किया जायेगा तो इस बजट से किये गये कार्य भी जमीन पर दिखायी देंगे.
    
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएसआर में अभी भी बहुत से कार्य होते हैं लेकिन अनेक क्षेत्रों में बिना किसी योजना के होने से उनका बहुत लाभ समाज को नहीं मिल पाता है.

इसी कारण इस राशि के व्यय के लिए उन्होंने इस अधिशासी परिषद् का गठन किया है जो सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन के व्यय का स्वरूप और क्षेत्र तय करेगी.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment