देवघर में बनेगा सैनिक स्कूल और दूरदर्शन केंद्र

Last Updated 26 Apr 2015 04:26:11 PM IST

केन्द्र सरकार ने झारखंड के देवघर या गोड्डा में सैनिक स्कूल की स्थापना करने की मंजूरी दे दी है.


झारखंड

लोकसभा में पूछे गये सवाल पर केंद्र सरकार ने जवाब दिया है कि राज्य सरकार ने जमीन उपलब्ध नहीं कराया है. इसलिए प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा है.

इसलिए उन्होंने पत्र भेजकर सीएम रघुवर दास से आग्रह किया है कि सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए अविलंब जमीन उपलब्ध करा दें. उक्त बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में कही.

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की 37 स्टेट हाइ-वे को एनएच में तब्दील करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. इनमें से छह सड़कें संतालपरगना की हैं.

सभी सांसदों की अनुशंसा पर सीएम ने यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा है. इससे संताल में एनएच का जाल बिछ जायेगा.

उन्होंने कहा कि एनएच के अलावा संताल की तीन एनएच को फोर लेन करने का भी प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने भेजा है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने देवघर में दूरदर्शन केंद्र और एफएम की मंजूरी पहले ही दे दी है. जल्द ही इस पर काम शुरू होगा. इससे स्थानीय कला संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए एक उच्च शक्ति का ट्रांसमिशन टावर गोड्डा में स्थापित होगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment