आतंकी इब्राहिम शेख से एनआइए और पुलिस ने की पूछताछ

Last Updated 21 Apr 2015 03:48:38 PM IST

आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के गिरफ्तार आतंकी इब्राहिम शेख को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है.


आतंकी इब्राहिम शेख रिमांड पर (फाइल फोटो)

झारखंड में पाकुड़ के मुफस्सिल थाने में उससे घंटों पूछताछ की गयी. एनआइए की टीम रविवार देर रात को ही पाकुड़ पहुंच गयी थी. टीम में शामिल दो अधिकारियों ने भी उससे लंबी पूछताछ की.

इब्राहिम के खिलाफ वर्धमान विस्फोट मामले में वारंट जारी किया गया है.

बताया जाता है कि एनआइए के अधिकारी अगले मंगलवार को वारंट लेकर पहुंचेंगे. इससे पहले 21 अप्रैल को पश्चिम बंगाल से सीआइडी की टीम पाकुड़ आयेगी. सीआइडी भी उससे पूछताछ करेगी.
 
पुलिस इब्राहिम को मालदा से  पाकुड़ भेजने वाले समशेरगंज थाना क्षेत्र के अब्दुल रहीम की तलाश कर रही है.    
 
गौरतलब है कि इब्राहिम शेख अपने संगठन का भारत में दूसरा सक्रिय सदस्य है. वर्धमान बम विस्फोट में जमात-उल-मुजाहिदीन के प्रमुख सदस्य साजिद उर्फ शेख रहमततुल्ला की गिरफ्तारी के बाद इब्राहिम इसका मुख्य सरगना बना.
 
इब्राहिम पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में संगठन में नये युवकों की भरती कराने और उन्हें प्रशिक्षण देने का काम करता था. उसने पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दर्जनों युवकों को संगठन से जोड़ा है और उन्हें प्रशिक्षण भी दिलवा रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment