तोकीसुद ब्लाक से खनन शुरू करेगी एस्सार पावर

Last Updated 24 Mar 2015 06:34:02 PM IST

एस्सार पावर अपने झारखंड कोयला ब्लाक में खनन कुछ ही महीने में शुरू करेगी.


खनन शुरू करेगी एस्सार पावर (फाइल फोटो)

इससे कंपनी को महान बिजलीघर फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी. ईंधन नहीं मिलने के कारण यह बिजलीघर 18 महीने से बंद है.

एस्सार पावर ने एक बयान में कहा,‘एस्सार पावर की इकाई एस्सार पावर एमपी ने झारखंड में तोकीसुद उत्तर कोयला ब्लाक के लिए केंद्र सरकार के साथ कोयला खान विमास एवं उत्पादन समझौते पर हस्ताक्षर की आज घोषणा की.’

एस्सार पावर ने 1200 मेगावाट क्षमता के महान बिजली घर में 8000 करोड़ रुपये का निवेश किया था. यह कोयला आधारित बिजलीघर है.

बयान में कहा गया है, ‘इस कोयला खान अधिग्रहण के साथ कंपनी खनन कार्य कुछ ही महीनों में शुरू करेगी ताकि महान बिजलीघर से बिजली उत्पादन शुरू किया जा सके.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment