कोयले के धंधे से अवैध वसूली पर झारखंड विधानसभा में हंगामा

Last Updated 19 Mar 2015 03:58:08 PM IST

झारखंड विधानसभा में टंडवा-पिपरवार में कोयले के धंधे से अवैध वसूली किये जाने का मामला उठा.


झारखंड विधानसभा में हंगामा

स्पीकर दिनेश उरांव के आसन ग्रहण करने के साथ ही पूरा विपक्ष सामने पहुंच गया. सदन में विपक्षी विधायक स्टीफन मरांडी ने मामला उठाते हुए कहा कि राज्य में कोयले की चोरी हो रही है. टीपीसी का नाम आ रहा है. इसमें राजनेता से लेकर अफसर तक शामिल हैं.

झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि कोयला चोरी सरकार की पोल खोल रही है.         
 
सरकार भ्रष्टाचार मिटाने की बात कह रही है, लेकिन खुलेआम अवैध कारोबार हो रहा है. विपक्षी विधायक नलिन सोरेन, आलमगीर आलम, मनोज यादव, रवींद्र नाथ महतो, अमित महतो, कुणाल षाडंगी सहित कई विधायक खड़े हो गये.

विपक्ष का कहना था कि पूरे मामले में मुख्यमंत्री जवाब दें. स्पीकर दिनेश उरांव का कहना था कि चर्चा के दौरान विधायक इस मामले को लायें, फिलहाल प्रश्नकाल चलने दिया जाये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment