कोयला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कोड़ा से की पूछताछ

Last Updated 12 Mar 2015 06:59:50 PM IST

कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से पूछताछ की.


कोड़ा से ईडी ने की पूछताछ (फाइल फोटो)

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोड़ा से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई.

गौरतलब है कि एक विशेष अदालत ने पिछले महीने कोयला खदान आवंटन घोटाले के मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता एवं झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार बसु और पांच अन्य को जमानत दे दी.

 

इससे पहले, सीबीआई ने कोड़ा और सात अन्य के जमानत संबंधी याचिकाओं का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि इन लोगों ने एक कोयला ब्लॉक के आवंटन में आरोपी कंपनी विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड का पक्ष लेने के लिए साजिश रची और अपने पद का दुरुपयोग किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment