हेमंत सोरेन ने झारखंड में जनजाति सलाहकार परिषद का गठन की मांग उठाई

Last Updated 04 Mar 2015 07:30:36 PM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने राज्य में जनजाति सलाहकार परिषद का गठन की मांग की.


जनजाति सलाहकार परिषद का हो गठन (फाइल फोटो)

रांची में हेमंत सोरेन ने राज्य में जनजाति सलाहकार परिषद का गठन अब तक न किये जाने पर आपत्ति जताई.

राज्यपाल डा. सैयद अहमद को इस संबन्ध में लिखे पत्र में सोरेन ने आरोप लगाया है कि रघुवर सरकार जानबूझ कर झारखंड में आदिवासी हितों की उपेक्षा कर रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य में नयी सरकार के गठन के दो माह बीत जाने के बावजूद संवैधानिक प्रावधानों के तहत अनुसूचित जनजातियों के कल्याण एवं उन्नति से संबन्धित विषयों पर सलाह देने के लिए जनजाति परिषद का गठन नहीं किया गया है.

झामुमो नेता ने कहा कि झारखंड राज्य संविधान की पांचवीं अनुसूची में सूचीबद्ध है जिसके तहत यहां ऐसे परिषद का गठन आवश्यक है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment