झारखंड सरकार सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर लगेगी रोक

Last Updated 28 Feb 2015 09:25:41 PM IST

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि नयी सरकार सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने पर विचार कर रही है.


डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक (फाइल)

चंद्रवंशी ने कहा कि ऐसी स्थिति में यदि कोई डॉक्टर निजी प्रैक्टिस करता पाया गया तो उसे बर्खास्त किया जाएगा.
     
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी सतर्कता इकाई को मजबूत बनाने के लिए भी कदम उठाए ताकि स्वास्थ्य क्षेत्र में राज्य से लेकर जिला स्तर तक सुधार हो.’’  
     
उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए एक समिति भी बनायी जाएगी जिसमें पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और विभागीय अधिकारी एवं सरकारी प्रतिनिधि होंगे.
     
रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में फैले भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए मंत्री ने रिम्स के अकादमिक माहौल में समग्र बदलाव का आश्वासन दिया और कहा कि भ्रष्टाचार एवं गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment