वन विभाग ने दिया इलेक्ट्रो स्टील को बंद करने का आदेश

Last Updated 18 Feb 2015 12:33:06 PM IST

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने झारखंड के इलेक्ट्रो स्टील को बंद करने का निर्देश दिया है.


इलेक्ट्रो स्टील को बंद करने का आदेश (फाइल फोटो)

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार ने वन भूमि पर अतिक्रमण के मामले को लेकर चंदनकियारी प्रखंड के सियालजोरी स्थित इलेक्ट्रो स्टील को बंद करने का निर्देश दिया है.

वन संरक्षण अधिनियम 1980 का उल्लंघन कर वन भूमि पर अवैध रूप से प्लांट का निर्माण करने की बात कही गयी है.
 
वहीं इलेक्ट्रोस्टील के संचार प्रमुख रोहित चंद्र सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय में कई विवादित मामले लंबित हैं. ऐसे में वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई करना उचित नहीं है. कंपनी ने किसी भी वन भूमि का उपभोग नहीं किया है.

वन विभाग के आदेश की जानकारी मिली है. प्रबंधन उचित विभागों से अपना पक्ष रखेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment