झारखंड की जांच चौकियों पर चौबीस घंटे अधिकारियों की तैनाती के निर्देश

Last Updated 17 Feb 2015 02:51:49 PM IST

झारखंड के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने निर्देश दिये कि राज्य में राजस्व वृद्धि के लिए कड़े कदम उठाये जाने की आवश्यकता है.


जांच चौकियों पर अधिकारियों की तैनाती के निर्देश (File photo)

मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि जांच चौकियों पर विभिन्न करों से जुड़े अधिकारियों की चौबीस घंटे तैनाती की जानी चाहिए.

झारखंड के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रांची में राज्य समग्र जांच चौकियों के कामकाज की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि झारखंड के राजस्व में वृद्धि के लिए इनका रखरखाव आधुनिक ढंग से किया जाना चाहिए और विभिन्न करों से जुड़े विभागों के अधिकारियों की चौबीस घंटे तैनाती होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि इनका निर्माण आधुनिक तकनीकों के आधार पर किया गया है लिहाजा वहां चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए और उनका रखरखाव उचित ढंग से किया जाना चाहिए.

राज्य में चिरकुंडा, चौपारण, मेघाटारी, मूरीसेमार, रायडीह, बहरागोड़ा, चास मोड़, ढुलियान और हुलहुण्डू हाट में निर्माणाधीन समग्र जांच चौकिया की अद्यतन स्थिति की भी मुख्य सचिव ने जानकारी प्राप्त की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment