तिलेश्वर साहू हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच : रघुवर दास

Last Updated 15 Feb 2015 04:30:18 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष तिलेश्वर साहू हत्याकांड की सीबीआई जांच होगी.


तिलेश्वर साहू हत्याकांड की सीबीआई जांच (फाइल फोटो)

मामले में जांच की समीक्षा मुख्य सचिव व डीजीपी से करायी जायेगी, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. दास ने गुमला पीएई स्टेडियम में तेली महाजतरा सह सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेने आये थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि  मैं तेली समाज के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि तिलेश्वर साहू की हत्या का परदाफाश होगा. सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेवारी है. सरकारी अपनी जिम्मेवारी पूरी करेगी.

उन्होंने कहा कि तेली जाति को एसटी का दरजा देने के लिए कमेटी द्वारा केंद्र को रिपोर्ट भेजी जायेगी.     
 
इससे पहले तिलेश्वर की पत्नी साबी देवी ने अपने पति की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.

गौरतलब है कि आठ मार्च, 2014 को बरही में महिला दिवस समारोह में तिलेश्वर साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. तत्कालीन सरकार ने सीबीआई जांच की बात कही थी. परंतु अब तक कुछ नहीं हुआ है. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment