झारखंड के गोमो के भोलीडीह हॉल्ट के पास रेल पटरियों पर धमाका

Last Updated 12 Feb 2015 12:30:48 PM IST

झारखंड में माओवादियों ने गोमो जंक्शन और भोलीडीह हॉल्ट के बीच रेल पटरियों पर जोरदार धमाका किया.


झारखंड में रेल पटरियों पर धमाका (फाइल फोटो)

गेटमैन से धमाके की सूचना मिलने के बाद रेलवे ने दोनों तरफ (अप-डाउन) की ट्रेनों को रोक दिया गया है. रात डेढ़ बजे दुर्घटनाओं से निबटने वाले टॉवर वैगन को मौका-ए-वारदात पर भेजने की तैयारी की जा रही थी.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के जमीन अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ भाकपा (माओवादी) ने 12 फरवरी से झारखंड-बिहार में 24 घंटे के बंद बुलाया है. घटना के बाद कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. दून एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई मेल, हावड़ा कालका, टाटा-अमृतसर, रांची लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सभी जहां-तहां रोक दी गयी है. गोमो में अफरा-तफरी का माहौल है.

अधिकारी फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. स्टेशन की बोर्ड पर कई ट्रेनों को डाइवर्ट दिखाया गया, रेलवे के अधिकारी इस संबंध में ऑफिशियल सूचना से इनकार कर रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment