झारखंड में झाविमो के चार विधायक निलंबित

Last Updated 10 Feb 2015 02:26:03 PM IST

झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार के कैबिनेट विस्तार से पहले झाविमो को बड़ा झटका लगा है.


झाविमो के चार विधायक निलंबित (फाइल फोटो)

छह विधायकों के भाजपा से संपर्क में होने की सूचना के बाद झाविमो ने अपने चार विधायकों को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया है.

निलंबित किये गये विधायकों में नवीन जायसवाल, अमर कुमार बाउरी, गणोश गंझू व आलोक चौरसिया शामिल हैं. इन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पत्र लिखकर इसकी सूचना विधानसभा के अध्यक्ष और सचिव को दे दी है. मंगलवार को झाविमो नेता राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मिलेंगे.

राज्यपाल से विधायकों के खरीद-फरोख्त का मामला उठायेंगे. पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करेंगे. पार्टी ने 11 फरवरी को राज्य भर में काला दिवस मनाने का फैसला लिया है. झाविमो के निलंबित सभी चारों विधायकों के दिल्ली में होने की सूचना है.

जानकारी के अनुसार, इन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की है. इनके दिल्ली में होने की सूचना के बाद झाविमो नेताओं ने इनसे संपर्क करने की लगातार कोशिश की, पर कामयाब नहीं हो पाये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment