पारदर्शी जवाबदेह सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचायेगी : रघुवर दास

Last Updated 08 Feb 2015 06:34:01 AM IST

मुख्यमंत्री दास ने कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि हर हाल में उनकी सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.




झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (फाइल फोटो)

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चौदह वर्षों बाद राज्य की जनता ने विकास के लिए बहुमत की सरकार बनायी है और उनकी यह सरकार प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन के माध्यम से विकास की गंगा पहुंचायेगी.

मुख्यमंत्री दास ने कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि हर हाल में उनकी सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.
दास ने कहा कि अगले पांच वर्षों में झारखंड गुजरात और महाराष्ट्र जैसे विकसित राज्यों की श्रेणी में होगा तथा राज्य में हर हाल में करों की चोरी ब्.ंद कर पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन दिया जाएगा जिससे लोगों में व्याप्त निराशा का भाव खत्म किया जा सके.

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन के साथ बैठक में कहा कि ईस्टर्न कॉरिडोर का निर्माण शीघ किया जाये जिसे टाटा कंपनी और राज्य सरकार की सहभागिता से बनाया जाना है.

उन्होंने कंपनी से होने वाली आय का दो प्रतिशत भाग कापरेरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी :सीएसआर: पर पारदर्शिता के साथ व्यय करने को कहा जिससे राज्य के गरीबों के जीवन में बदलाव लाया जा सके.

मुख्यमंत्री ने टाटा के अधिकारियों के साथ राज्य में आईआईआईटी की स्थापना और सॉफ्टवेयर पार्क के निर्माण के बारे में विस्तार से बातचीत की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment