कोयला ब्लॉक नीलामी से राज्यों को मिलेंगे 100 अरब डालर

Last Updated 25 Jan 2015 02:58:23 PM IST

कोयला और बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राज्यों को रॉल्यटी व नीलामी से 100 अरब डालर से अधिक की राशि मिलेगी.


कोयला ब्लॉक नीलामी से राज्यों को मिलेंगे 100 अरब डालर (File photo)

कोयला एवं बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार द्वारा कोयला नीलामी के लिए अध्यादेश का मार्ग अपनाने को लेकर निवेशकों में कोई चिंता नहीं है और इस सारी प्रक्रिया से विभिन्न राज्यों को रॉल्यटी व नीलामी आदि से 100 अरब डालर से अधिक की राशि मिलेगी.

गोयल ने यहां विशव आर्थिक मंच की सालाना बैठक के अवसर पर एक साक्षात्कार में यह बात कही.

उन्होंने कहा, ‘अध्यादेश का कानूनी महत्व होता है।अध्यादेश के तहत उठाया जाना वाले किसी भी कदम को वैसा ही संरक्षण प्राप्त होता है जैसे कि वह कानून के विधिसम्मत ढांचे के तहत किया गया हो,इसलिए कोई चिंता नहीं है.’

गोयल ने यहां अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान कोयला और बिजली क्षेत्रों के मौजूदा व संभावित निवेशकों के साथ कई बैठकें की.

इसके अलावा वे अनेक नेताओं से भी मिले. उन्होंने कहा,‘नीलामी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और लोगों ने खुद को वेबसाइट पर पंजीबद्ध कराना शुरू कर दिया है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment