आदिवासी निकाय करेगा गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार

Last Updated 24 Jan 2015 07:03:33 PM IST

एक आदिवासी संगठन ने कहा कि उसके समुदाय के हित की रक्षा से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों को लागू करने में सरकार की हीलाहवाली के खिलाफ वह देशभर में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा नहीं लेगा.


गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार (फाइल)

    
अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष फागू सोरेन ने कहा, ‘‘देशभर में जहां भी संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है, हम गणतंत्र दिवस समारोहों में हिस्सा नहीं लेंगे.’’
     
उन्होंने दावा किया कि आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड समेत नौ राज्यों में इन संवैधानिक प्रावधानों को लागू नहीं किया जा रहा है. ये राज्य संविधान की पांचवीं सूची के अंतर्गत आते हैं.
     
उन्होंने दावा किया कि आदिवासियों के हित में बनाए गए संवैधानिक प्रावधानों का सरकारी अधिकारी लगातार उल्लंघन कर रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समुदाय के उत्थान का आश्वासन दिया था.
     
उन्होंने कहा कि सरकार संवैधानिक परंपरा का उल्लंघन कर साझा भूमि अधिग्रहण कानून लागू कर रही है. उन्होंने भूमि अधिग्रहण कानून में हाल ही में संशोधन के लिए लाए गए अध्यादेश का विरोध करने का ऐलान किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment