झारखंड में नक्सलियों की आई शामत, एंटी नक्सल अभियान तेज

Last Updated 23 Jan 2015 03:43:28 PM IST

झारखंड में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज किया गया है.


नक्सल (फाइल)

नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने के लिए डीजीपी खुद दूरदराज के इलाकों का दौरा करने लगे हैं.

डीजीपी राजीव कुमार शुक्रवार को एंटी नक्सल अभियान का जायजा लेने के लिए खूंटी के जंगलों की खाक छानते रहे. करीब तीन घंटे तक वो बीहड़ इलाकों में घुमते रहे और इस दौरान अड़की में बंद पड़े स्कूल का जायजा लिया.

नक्सलियों के डर से काफी समय से यहां स्कूल बंद पड़ा है. डीजीपी ने गांव के लोगों से भी बात की और बीरबांकी में नए पुलिस कैंप बनाने की बात कही.

डीजीपी ने कहा है कि कैंप बन जाने से नक्सलियों के गढ़ में घुसकर पुलिस के जवान मुकाबला कर सकेंगे. डीजीपी के साथ आईजी अभियान एमएल मीणा भी साथ थे.

आईजी मीणा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहे हैं, जिससे कि उनके संगठनों को खत्म किया जा सके.






Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment