रघुवर दास की हुई ताजपोशी, शामिल नहीं हुए मोदी

Last Updated 28 Dec 2014 08:52:57 AM IST

झारखंड के दसवें मुख्यमंत्री के तौर पर रघुवर दास ने शपथ ली. राज्यपाल सैयद अहमद ने उन्हें शपथ दिलाई.


रघुवर दास

रघुवर दास के साथ उनके मंत्रिमंडल के चार सहयोगियों सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, डा. लुईस मरांडी और आज्सू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने शपथ ग्रहण की.

वे झारखंड के पहले गैर आदिवासी व 10वें मुख्यमंत्री बने.

उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मौजूद नहीं हुए.

वह कोहरे के कारण समारोह स्थल पर नहीं पहुंच सके.

बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आहूत शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा नेता नंद किशोर यादव सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था:

झारखंड में गैर आदिवासी रघुवर दास को सीएम बनाए जाने के विरोध में आदिवासी संगठनों द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद को लेकर पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

इस बाबत नक्सलियों द्वारा हमले की साजिश रचने की भी खुफिया जानकारी है, लिहाजा मौके पर पीएम सहित अन्य वीवीआईपी की मौजूदगी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई.

सुरक्षा में 800 पुलिस अधिकारी तैनात किये गए हैं. स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों की देखरेख में वीवीआईपी को दिए जाने-वाले फूलमालाओं तक की पहले जांच की गई.

डीआईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार व सिटी एसपी अनूप बिरथरे समेत अन्य पुलिस अफसरों ने वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर रूट तय कर दिए गए थे.

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment